💫दैनिक हिन्दी राशिफल (वृष राशि) / Vrishabha Rashifal💫

Saturday, November 23, 2024
पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपके मन में आज अपने किसी खास को लेकर निराशा रेहेगी।

शुभ अंक :- 5
शुभ रंग :- हरा और फिरोज़ी
उपाय :- नेत्रविहीन व्यक्तियों की सेवा करना लव लाइफ के लिए अच्छा रहेगा।

🙏यहाँ से शेयर करें आपका दिन शुभ होगा 🙏

🙏यहाँ से शेयर करें आपका दिन शुभ होगा 🙏

WhatsApp
Telegram
Facebook
Scroll to Top