💫दैनिक हिन्दी राशिफल (मिथुन राशि) / Mithun Rashifal💫

Saturday, November 23, 2024
ख़ुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएँ। मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत ख़तरनाक साबित हो सकती है। बिना किसी अनुभवी शख्स की सलाह के आज ऐसा कोई भी काम न करें जिससे आपको आर्थिक हानि हो। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आज प्यार के नज़रिए से दिन काफ़ी विवादास्पद रहेगा। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे। ज़रूरत के वक़्त आपका जीवनसाथी आपके परिवार की अपेक्षा अपने परिवार को ज़्यादा तरजीह देता हुआ नज़र आ सकता है। जिन्दगी आपके अनुसार तभी चल सकती है जब आप सही विचार और सही लोगों की संगति में रहें।

शुभ अंक :- 3
शुभ रंग :- केसरिया और पीला
उपाय :- स्टील या लोहे के बनी कोई भी वस्तु अपने प्रेमी/प्रेमिका को भेंट करने से प्रेम सम्बन्ध अच्छे रहेंगे।

🙏यहाँ से शेयर करें आपका दिन शुभ होगा 🙏

🙏यहाँ से शेयर करें आपका दिन शुभ होगा 🙏

WhatsApp
Telegram
Facebook
Scroll to Top